बिहार के नवादा में बुधवार को पांच अलग-अलग जगह पर आकाशीय बिजली गिरने से मां-बेटे समेत छह लोगों की मृत्यु हो गई जबकि एक महिला व एक बच्ची झुलस गई. मिली सूचना के अनुसार अकबरपुर थाना क्षेत्र के ओरैया गांव में स्व. लखन यादव की पत्नी कालो देवी व उनके पुत्र संजय कुमार यादव की मृत्यु बिजली गिरने से हो गई. जबकि संजय की बेटी छोटी कुमारी घायल हो गई.इधर, कादिरगंज थाना क्षेत्र के सहजपुरा गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मृत्यु हो गई, जिसकी पहचान चंदन कुमार के रूप में की गई है. वहीं, वारसलीगंज प्रखंड के भलुआ गांव में आकाशीय बिजली गिरने से रीना देवी की मृत्यु हो गई. इसके साथ ही पकरीबरावां प्रखंड के भगवानपुर गांव में ठनका गिरने से रूपन यादव की पत्नी सारो देवी की मृत्यु हो गई, जबकि एक अन्य महिला सिद्धेश्वर यादव की पत्नी रूबी देवी बुरी तरह झुलस गई.वहीं, नवादा नगर थाना क्षेत्र के नगर थाना क्षेत्र के खरगो बीघा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से श्याम सुंदर पंडित की मृत्यु हो गई.
घटना के बाद मृतकों के परिवार वालों में कोहराम मच गया है.
बता दें कि सभी अपने-अपने खेतों में धान की रोपनी कर रहे थे तभी घटना हुई. बुधवार की दोपहर तेज मेघ गर्जन के साथ जोरदार वर्षा हो रही थी. इसी क्रम में ठनका गिरने से छह लोगों की मृत्यु हो गई. सदर अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गई है. बता दें कि सावन महीना में हो रही वर्षा से किसानों में खुशी तो है, लेकिन इस वर्षा के क्रम में रोपनी करते किसान लगातार ठनका के शिकार हो रहे हैं.