फरवरी 2005 में पीरो विधानसभा क्षेत्र से 54767 मत पाकर सुनील पांडेय दूसरी बार विधायक बने थे.
साल 2005 के अक्टूबर महीने में हुए उपचुनाव में पीरो विधानसभा क्षेत्र से 46338 मत पाकर सुनील पांडेय तीसरी बार विधायक बने थे. 2010 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू प्रत्याशी के रूप में तरारी विधानसभा क्षेत्र से 46338 मत पाकर सुनील पांडेय चौथी बार विधायक बने थे. 2015 के विधानसभा चुनाव में एलजेपी प्रत्याशी के रूप में सुनील पांडेय की पत्नी गीता पांडेय चुनाव मैदान में उतरीं और 43778 मत पाकर महज 272 मतों के अंतर से उनको हार का सामना करना पड़ा था.चार बार विधायक रह चुके सुनील पांडेय कभी सत्ता के काफी करीब थे. एक बार तो सरकार बचाने और बहुमत जुटाने को लेकर उनकी खूब जिक्र हुई थी. बताया जा रहा है कि 2000 में समता पार्टी ने सुनील पांडेय को भोजपुर के पीरो विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया था. उन्होंने आरजेडी के प्रत्याशी काशीनाथ को हराया था. उस चुनाव में किसी पार्टी या गठबंधन को बहुमत नहीं मिला था. समता पार्टी का बीजेपी से गठबंधन था. नीतीश कुमार ने पहली बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. सुनील पांडेय की तरफ से बाहुबली राजन तिवारी, मुन्ना शुक्ला, रामा सिंह, अनंत सिंह, धूमल सिंह और मोकामा के सूरजभान जैसे निर्दलीय बाहुबलियों की फौज को नीतीश कुमार के खेमे में खड़ा कर दिया था. तब सुनील पांडेय का कद बहुत बढ़ गया था.बता दें कि बीते 31 जुलाई को राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (आरएलजेपी) के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ने की घोषणा की थी. प्रदेश कार्यकारिणी सम्मेलन में इसकी घोषणा की गई थी. उन्होंने प्रदेश कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों, 38 जिलों के अध्यक्षों एवं जिला प्रभारियों, सभी प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों और दलित सेना के सभी प्रखंडों व जिलों के अध्यक्षों समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटाकर ताकत भी दिखाई. उन्होंने कार्यकर्ताओं से बोला था लोकसभा चुनाव में एनडीए ने हमारी पार्टी के साथ नाइंसाफी की, धोखा भी हुआ, लेकिन विधानसभा चुनाव में नाइंसाफी बर्दाश्त नहीं करेंगे. सारे विकल्प खुले रखेंगे इसलिए विधानसभा चुनाव की लड़ाई के लिए अभी से तैयारी में जुट जाएं.