कभी किसी और पार्टी के लिए साटा करते रहे.
इससे आरजेडी को कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है."उधर नौकरी के बदले जमीन मामले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित 11 लोगों पर बीते मंगलवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया गया है. इस पर आरजेडी विधायक रामवृक्ष सदा ने बोला कि विनाश काले विपरीत बुद्धि यह भारतीय जनता पार्टी का है, जिनकी बुद्धि विपरीत हो गई है. ये लोग हम लोगों के नेता को बराबर धमकी देते हैं.रामवृक्ष सदा ने बोला, "हमारे भगवान लालू प्रसाद यादव जो गरीबों के मसीहा के नाम से जाने जाते हैं उनको जेल भेजते-भेजते थक गए, लेकिन लालू यादव जब नहीं डरे तो उनके बेटे को डराने चले हैं. इन लोगों को पता नहीं है कि शेर का बेटा सवा शेर हैं. जिस तरह लालू यादव नहीं डरे हैं ना झुके हैं उसी तरह तेजस्वी यादव भी डरने वाले नहीं हैं. सब लोग जानते हैं कि ईडी, सीबीआई प्रधानमंत्री और बीजेपी का तोता है. बदले की भावना से यह कार्रवाई की जा रही है."
उन्होंने आगे बोला, "बीजेपी की मानसिकता है कि तेजस्वी यादव जेल जाएं. जब चुनाव के वक्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए थे तो बोले थे कि हेलीकॉप्टर का पंखा रुकेगा और तेजस्वी यादव जेल जाएंगे, इससे स्पष्ट होता है कि तेजस्वी यादव की लोकप्रियता से घबराकर साजिश के तहत यह आरोप पत्र दाखिल किया गया है. इसे बिहार की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी. 2025 के लिए हम लोग तैयार हैं."