भारत को दक्षिण एशिया के अभिभावक की तरह कूटनीतिक और सामरिक क्षमता दिखानी चाहिए.
पप्पू यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा था, "बांग्लादेश में तख़्तापलट भारत का नुकसान, देश की सरकार हिम्मत के साथ हस्तक्षेप करे ज़िम्मेवारी समझे, सिर्फ वोट की सियासत नहीं दिल बड़ा कर दक्षिण एशिया के अभिभावक की तरह कूटनीतिक और सामरिक क्षमता दिखाए. जैसा इंदिरा गांधी ने 1971 में पूरी दुनिया को दिखाया था". आपको ये भी बता दें कि अपने देश में तख्तापलट होने के बाद शेख हसीना ने अपने पुराने मित्र देश भारत की शरण ली. उनका विमान गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पर उतरा . हसीना के विमान के एयरबेस पर उतरने के कुछ वक्त बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने उनसे भेंट भी की. वो ब्रिटेन या फिनलैंड जाना चाहती हैं. भारत सरकार ने उन्हें सुरक्षित दूसरे देश भेजने के लिए राजनीतिक और कूटनीतिक प्रयत्न भी किया. वहीं बांग्लादेश में अभी भी सैकड़ों भारतीय फंसे हुए हैं. उन्हें भारत लाने का प्रयास जारी है.