बिहार के सियासी गलियारे में एलजेपी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी लेकर गजब की खलबली हो रही है. अभी हाल ही में आरजेडी के विधायक मुकेश रोशन ने दावा किया था कि एलजेपी रामविलास के तीन सांसद बीजेपी के संपर्क में हैं तो अब चिराग की पार्टी ने नया वर्णन दे दिया है. जमुई से सांसद अरुण भारती ने शुक्रवार (30 अगस्त) को एक्स पर अपना बयान जारी करते हुए बोला, "हाल ही में एक राजद के नेता द्वारा हमारे नेता चिराग पासवान जी को उनके साथ मिलकर एनडीए के विरुद्ध खड़े होने का एक ऑफर देना इस बात का प्रमाण है कि राजद हमारे गठबंधन को कमजोर करना चाहता है, ताकि वो अपनी खोई हुई जमीन को वापस पा सके. मुझे पूरा विश्वास है कि बिहार की जनता भी राजद की इस सियासत को समझ चुकी है. जनता विकास चाहती है भ्रम नहीं. जनता विकास चाहती है जंगलराज नहीं."सांसद अरुण भारती ने बोला कि हाल ही में आरजेडी की तरफ से हमारी पार्टी और एनडीए के बीच भ्रम फैलाने की कई कोशिशें की गई हैं.
ये कोशिशें केवल हमारे गठबंधन को कमजोर करने और अपनी डूबती हुई नैया एवं राजनीतिक स्वार्थों को साधने के लिए की जा रही है.
हम सभी जानते हैं कि हमारी पार्टी हमेशा से जनता की सेवा और देश के विकास के लिए समर्पित रही है. हम रामविलास पासवान की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, समर्पित हैं. अरुण भारती ने बोला कि यह जिक्र चल रही है कि हमारी पार्टी के अंदर विभाजन हो सकता है तो मैं स्पष्ट करना चाहूंगा कि यह सब अफवाह जानबूझकर आरजेडी की तरफ से फैलाई जा रही है. उनका उद्देश्य साफ है हमारे और एनडीए के बीच अविश्वास का माहौल बने ताकि वे उसका राजनीतिक लाभ उठा सकें और अपनी डूबती नैया को बचा सकें. वे जानते हैं कि अगर एनडीए इकट्ठा रहता है तो उनकी राजनीति का कोई भविष्य नहीं है. हम इनके बहकावे में नहीं आने वाले हैं. एनडीए के साथ हमारा गठबंधन मजबूत है.