ये पुलिस पता लगाए कि अपराधी हथियार कहां से ला रहे हैं कहां रख रहे हैं.
सांसद ने ये भी बोला कि मैं अपराधियों से डरता नहीं हूं. या तो अपराधी मुझे मार दें नहीं तो जिंदा रहूंगा तो सड़क से लेकर संसद तक अपराधियों को नंगा करुंगा. अपराधियों से मेरी आर-पार की लड़ाई है. उन्होंने बोला कि मुझे जेड श्रेणी की सुरक्षा मिले. मेरी सुरक्षा में कटौती हुई है. वाई थ्रेड सुरक्षा श्रेणी से वाई श्रेणी की सुरक्षा में रखा गया है. जो मेरे लिए कम है. बता दें कि पप्पू यादव ने बीते 15 जुलाई को गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी. उन्होंने लिखा था कि मेरे और मेरे परिवार के सदस्यों को जान का खतरा है. सांसद ने अमित शाह से अपनी हिफाजत को वाई कैटेगरी से बढ़ाकर जेड कैटेगरी में करने की मांग की थी.