संवाद
भोजपुर जिले में लगभग 50 किलोमीटर एलिवेटेड लाइन बिछेगी। वाराणसी हावड़ा बुलेट ट्रेन के लिए बिहार में कुल पांच स्टेशन बनेंगे।
प्रथम चरण में बक्सर, पटना व गया तथा दूसरे चरण में आरा व जहानाबाद में स्टेशन बनाया जायेगा। आंशिक रुट परिवर्तन के बाद आरा के लिए उदवंंतनगर के बास्तु विहार के समीप बुलेट ट्रेन का स्टेशन बनाया जायेगा।