31 जुलाई 2024 को विधायक इजहार असफी इंसाफ करने के लिए स्कूल आए थे.
इसी क्रम में उन्होंने दोषी शिक्षक को धमकी भरे लहजे में बोला कि दो दिन में जेल के अंदर ही तुम्हारा गत करवा देंगे. उन्होंने ये भी बोला कि पता है ना 90 परसेंट आदमी जेल में जो बंद हैं, हमी लोगों के हैं. इसमें चोर है, बदमाश है, लुच्चा है लफंगा, बदमाश और हत्यारा सब है. बाहर में तुम्हारा कुछ नहीं होगा तो जेल के भीतर ही तुम्हारा गत करवा देंगे.
वहीं आरजेडी विधायक से धमकी भरे वायरल वीडियो के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने वीडियो ठीक से सुन और देख लेने की बात कही. पूरे मामले पर जेडीयू के पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने वीडियो की निंदा कर बोला कि कानून की नजर में चाहे प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और विधायक हो सभी लोग बराबर हैं और इस प्रकार का बयान देना निंदनीय है.