नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों यात्रा पर निकले हैं. बीते शुक्रवार (13 सितंबर) की रात वे मधुबनी पहुंचे और सर्किट हाउस में रुकने के बाद शनिवार (14 सितंबर) की सुबह पत्रकारों से बात भी की. तेजस्वी ने बोला कि वह सबसे निचले स्तर के कार्यकर्ताओं से मिलने और उनका आभार जताने के लिए निकले हैं. तेजस्वी ने पत्रकारों के प्रश्नों का जवाब भी दिया.इस प्रश्न पर कि आपको प्रशांत किशोर बार-बार 9वीं फेल बता रहे हैं, इस पर तेजस्वी यादव ने जवाब देते हुए बोला कि हर चुनाव में कोई नया आदमी सामने आ जाता है और कुछ भी बोलता रहता है. हम उस पर ध्यान नहीं देते हैं. इससे पहले तेजस्वी यादव ने बोला कि कार्यकर्ताओं से संवाद का यही मकसद है कि पार्टी में संगठन को और मजबूत किया जाए. आरजेडी नेता ने एनडीए पर भी आक्रमण किया. बोला कि चार करोड़ लोगों के पलायन, बेरोजगारी और विशेष राज्य के दर्जा का एनडीए जवाब दे. तेजस्वी ने बोला कि मिथिलांचल, विशेषकर मधुबनी और उसके अगल-बगल का इलाका गरीब और पिछड़ा है. यहां भारत सरकार के आंकड़ों के मुताबिक 2.90 करोड़ जबकि वास्तव में बिहार के करीब 4 करोड़ लोग पलायन कर रोजगार के लिए दूसरे प्रदेश में कार्य के लिए जाते हैं. हम 2-3 हजार या कम मार्जिन वाली सीटें जीतने के लिए ध्यान दे रहे हैं.
उसके लिए हम सभी धर्म, जाति और व्यवसाय के लोगों को जोड़ने निकले हैं.
एनडीए पर आक्रमण करते हुए तेजस्वी ने बोला, "यहां बाढ़ और गरीबी है, लेकिन पिछले 15 वर्ष से मधुबनी और झंझारपुर के सांसद जो एनडीए से हैं, सोए हुए हैं. इस जिले के लोग भर-भरकर एनडीए को वोट देते हैं, जिसके वजह से यहां अधिकतर विधायक और सांसद एनडीए के हैं. जनता को बदले में कुछ नहीं मिला और आज भी वो पुरानी समस्याओं से जूझ रहे हैं. ऐसी एनडीए की डबल इंजन की सरकार से क्या फायदा?"नेता प्रतिपक्ष ने बोला कि कत्ल, लूट, अपहरण, डकैती अब आम बात हो गई है. पुलिस केवल शराब के पीछे है. उसको दूसरे चीज से मतलब नहीं है. लोगों ने इस परिस्थिति के साथ जीना सीख लिया है. बिहार का प्रति व्यक्ति आय देश में सबसे कम है, लेकिन यहां बिजली और अन्य सभी चीजों का रेट बढ़ गया है. हमारी सरकार बनेगी तो हम 200 यूनिट फ्री बिजली देंगे.