पार्टी का कहना है कि ईडी को हथियार बनाकर बीजेपी कार्य कर रही है.
इसी से जुड़े प्रश्नों पर गिरिराज सिंह ने यह पलटवार किया. 'आप' विधायक के यहां रेड से आम आदमी पार्टी पूरी तरह नाराज है. दिल्ली सरकार में मंत्री और विधायक सौरभ भारद्वाज ने भी इस रेड को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बोला कि ईडी वर्ष 2016 से अमानतुल्लाह खान से जुड़े मामले की जांच कर रही है. अभी तक कुछ मिला नहीं है. केंद्र सरकार इस पर सियासत कर रही है. केंद्र के इशारे पर ईडी ने रेड की है. बीजेपी एक नकारात्मक सोच की पार्टी है. जांच एजेंसी को अभी तक कुछ नहीं मिला है. बता दें कि सोमवार की सुबह सात बजे के आसपास ईडी की टीम आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह के आवास पर रेड करने गई थी.