कुल मिलाकर गया जंक्शन से 5 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी.
सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि 18 सितंबर से ट्रेन संख्या 22303/22304 हावड़ा-गया हावड़ा वंदे भारत ट्रेन की नियमित परिचालित की जाएगी. यह ट्रेन गया और हावड़ा से गुरुवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन परिचालित को जाएगी जो दुर्गापुर, आसनसोल, धनबाद, पारसनाथ, कोडरमा रुकते हुए गया पहुंचेगी.वहीं,16 सितंबर से ट्रेन संख्या 22500/22499 वाराणसी-देवघर वाराणसी वंदे भारत ट्रेन की नियमित परिचालित की जाएगी. मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन इस ट्रेन की परिचालित की जाएगी जो वाराणसी से डीडीयू, सासाराम, गया, नवादा, किऊल, जेसीडीह, देवघर पहुंचेगी. बता दें कि रेल यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर गया और हावड़ा के बीच अत्याधुनिक व विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुभारंभ किया गया है. और बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को 6 नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया. इन रेलगाड़ियों के परिचालन से संपर्क सुविधा, सुरक्षित यात्रा और यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ेंगी. रेल मंत्रालय ने यह खबर दी. रेल मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि नई वंदे भारत ट्रेन के संचालन से इनकी संख्या 54 से बढ़कर अब 60 हो जाएगी.