घायल हुए सभी को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हरनौत थाना के प्रभारी अबू तालिब अंसारी ने बताया कि पुलिस टीम शराब की खबर मिलने के बाद गांव गई थी जब छापेमारी करने लगी को अचानक पथराव शुरू हो गया. बल कम होने के वजह से पुलिस भागने लगी. पथराव में पुलिस कर्मी घायल हुए हैं. चेरो थाना प्रभारी ने बताया कि इस इलाके से निरंतर पुलिस को खबर मिल रही थी. सूचना मिलने के बाद करीब आधा दर्जन सिपाही के साथ छापेमारी करने के टीम पहुंची थी जिसके बाद आक्रमण किया गया है. कुछ बदमाशों को चिह्नित किया गया जो इस वारदात को अंजाम दिए हैं. पुलिस पर आक्रमण करने वाले बदमाशों को जल्द से जल्द हिरासत में लिया जाएगा. घायल में सिपाही सुमित कुमार, विकास कुमार गोविंद कुमार और पुलिस पदाधिकारी में भीम पासवान, मृत्युंजय कुमार सम्मिलित हैं. इन सभी का उपचार सरकारी अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल गांव पहुंचकर बदमाशों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है.