तोड़फोड़ और पत्थरबाजी में कुछ लोगों के जख्मी होने की भी जानकारी है.
इस घटना का वीडियो अगले दिन यानी शुक्रवार (13 सितंबर) को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो प्रशासन हरकत में आया. मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. बताया जाता है कि आयोजक की तरफ से यह बोला गया था कि रात के करीब 11 बजे से प्रोग्राम शुरू होगा. ऐसे में माही-मनीषा को देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंच गए थे. मधुबनी के अलावा आसपास के इलाके के लोग भी खजौली पहुंचे थे. देखते-देखते रात के करीब एक बज गए. इसके बाद लोग शोर मचाने लगे. इसी बीच देर रात में माही-मनीषा प्रोग्राम स्थल पर पहुंचीं तो हंगामा हो गया.जानकारी के अनुसार माही-मनीषा के देर से आने पर लोग इस कदर आक्रोशित थे कि जैसे ही दोनों को स्टेज पर देखा तो आक्रमण बोल दिया. साज बाजा लेकर संगीतकार स्टेज पर पहुंचे तो भीड़ ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. डीजे सिस्टम के साथ तोड़फोड़ करने लगे. कोई लाइट नोचने लगा. हंगामा के बीच प्रोग्राम को रोकना पड़ा. इसी बीच किसी ने स्टेज में आग लगा दी.