बीजेपी ने जनसंघ के जमाने से आरक्षण नीति को स्वीकार किया है.
पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देकर आरक्षण नीति को और मजबूत किया है.बता दें कि तेजस्वी यादव ने आरक्षण और जातीय गणना के मुद्दे पर धरना किए थे. इसके अलावे वे निरंतर इस मुद्दे पर एनडीए को घेरत रहे हैं. वहीं, लालू यादव ने मंगलवार को आरक्षण और जातीय गणना के मुद्दे को लेकर एक्स पर बीजेपी और आरएसएस को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने लिखा कि 'इन आरएसएस /बीजेपी वाला का कान पकड़, दंड बैठक करा इनसे जातिगत जनगणना कराएंगे. इनका क्या औक़ात है जो ये जातिगत जनगणना नहीं करायेंगे? इनको इतना मजबूर करेंगे कि इन्हें जातिगत जनगणना करना ही पड़ेगा. दलित, पिछड़ा, आदिवासी और गरीब का एकत्व दिखाने का वक्त अब आ चुका है.'
nityanand rai bihar bjp bihar