बिहार के मुजफ्फरपुर की एक घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार (18 सितंबर) को बीजेपी पर करारा आक्रमण बोला. उन्होंने मुजफ्फरपुर नगर निगम के एक वार्ड पार्षद की दबंगई और गाली-गलौज का वीडियो अपने एक्स (X) हैंडल से पोस्ट किया है जो बीते सोमवार (16 सितंबर) की रात का है. एनडीए में सम्मिलित नेताओं की तरफ से बार-बार जंगलराज बोलकर दिए जाने वाले बयान पर अब मंगलराज की बात बोलते हुए तेजस्वी यादव ने निशाना साधा है.तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा, "देखिए, खुलेआम कैसे बीजेपी नेता दुकानों में घुस व्यवसायियों पर पिस्तौल तान दे रहे हैं. गाली-गलौज के साथ मार-पीट कर रहे है. रंगदारी नहीं तो धंधा बंद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बीजेपी की यही कार्य संस्कृति है. जो जितना बड़ा गुंडा, बलात्कारी, दोषी और रंगबाज वो उतना ही बड़ा नेता बनने की तरफ अग्रसर. यही इनका मंगलराज है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेबस और असहाय बन चुके हैं.
अपराधी तांडव कर रहे हैं. क्या यह सत्ता संरक्षित, संपोषित और प्रायोजित गुंडागर्दी नहीं है?"
घटना बिहार के मुजफ्फरपुर की है. मुजफ्फरपुर के वार्ड नंबर 10 के पार्षद अभिमन्यु चौहान अपने कुछ साथियों के साथ हार्डवेयर की एक दुकान पर पहुंचकर गाली-गलौज की. दुकानदार जितेंद्र कुमार और उनके भाई शुभम की पिटाई कर दी. यहां तक कि पिस्टल भी तान दी. धमकी देते हुए बोला, "एतना गोली मारेंगे... पहचानता है. केकर बेटा है रे...". इसके साथ ही गाली-गलौज करते हुए अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया गया. इस घटना को लेकर करजा थाना इलाके के पकड़ी पकोही निवासी दुकानदार जितेंद्र कुमार ने थाने में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है. यह घटना बीते सोमवार की रात्रि की बताई जा रही है. घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. अब इसे तेजस्वी यादव ने शेयर करते हुए प्रश्न उठाए हैं.