घटना के बाद धनबाद रेल मंडल के कोडरमा आरपीएफ पोस्ट अंतर्गत पहाड़पुर आउटपोस्ट से पुलिस बल और अधिकारी को जांच के लिए भेजा गया.
बताया जा रहा है कि रेल सुरक्षा बल पोस्ट गोमो के उपनिरीक्षक आनंद आलोक के साथ अन्य स्टाफ ट्रायल के क्रम में ड्यूटी में तैनात थे. इसी क्रम में पत्थरबाजी की गई. गया से पटना के बीच ट्रेन की स्पीड काफी अधिक थी, लेकिन मुरी और गोमो के बीच स्पीड कम थी. 15 सितंबर को इस ट्रेन का उद्घाटन होना है. अनुमान है कि 20 सितंबर से यात्रियों के लिए यह ट्रेन नियमित शुरू होगी. पटना से टाटा के बीच कुल 6 स्टेशनों पर रुकेगी.15 सितंबर को कई वंदे भारत ट्रेनों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. बता दें कि इससे पहले भी वंदे भारत ट्रेन पर पहले भी पत्थरबाजी की घटना हो चुकी है. बीते 5 सितंबर को भी रांची से चलकर पटना जाने वाली वंदे भारत ट्रेन पर पथराव हुआ था. शीशा टूटा था. कहा जाए तो निरंतर वंदे भारत पर निशाना बनाया जा रहा है.