बिहार में दक्षिण पश्चिम मानसून पिछले तीन दिनों से निरंतर सक्रिय है. हालांकि मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार अभी भी राज्य में जून से लेकर अब तक 26% कम बारिश हुई है. आज मंगलवार (17 सितंबर) से राज्य के मानसून की सक्रियता में कमी होने की संभावना है. आज कैमूर और रोहतास में मूसलाधार बारिश की संभावना है. भारी बारिश के साथ वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है. वहीं राजधानी पटना और उसके आसपास के जिलों में अधिक बारिश की संभावना नहीं है लेकिन बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही हल्की या मध्यम स्तर की बारिश भोजपुर, बक्सर, गया, जहानाबाद, अरवल, पटना और नालंदा में हो सकती है.मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुकूल, सोमवार की सुबह से गंगीय पश्चिम बंगाल पर स्थित गहरा अवसाद 8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़कर शाम तक पश्चिम बंगाल एवं झारखंड से सटे क्षेत्रों में पहुंचा जो पुरुलिया से 40 किलोमीटर, बांकुड़ा से 50 किलोमीटर एवं जमशेदपुर से 60 किलोमीटर दूर है. यह आज सुबह से पश्चिमी इलाके की तरफ आगे बढ़ते हुए गंगीय पश्चिम बंगाल एवं झारखंड से होकर कमजोर होने की स्थिति में बदल जाएगा. इसके असर से आज राज्य के मानसून में पूरी सक्रियता नहीं रहेगी जबकि कल (बुधवार) से अगले 5 दिनों तक राज्य का मानसून पूरी तरह कमजोर रहने वाला है. बारिश की कोई चेतावनी नहीं रहेगी.बीते सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुकूल, 24 घंटे में राज्य में मानसून सक्रिय रहा. खासकर दक्षिण बिहार के लगभग सभी जिलों में मानसून की सक्रियता दिखी.
इस क्रम में तीन जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई.
रोहतास में 82.4 मिलीमीटर, जमुई में 77.2 मिलीमीटर और नवादा में 71.8 मिलीमीटर के साथ भारी बारिश हुई है. बीती रात पटना सहित भागलपुर, मुंगेर, समस्तीपुर, वैशाली, भोजपुर, अरवल, बेगूसराय, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार में ऑरेंज अलर्ट के साथ अत्यधिक बारिश दर्ज की गई है.इसके साथ ही राजधानी पटना में टेंपेरेचर 3.3 डिग्री गिरा है. पटना का अधिकतम टेंपेरेचर 29.5 डिग्री सेल्सियस रहा. सबसे अधिक टेंपेरेचर गोपालगंज में 33.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे कम बांका में 26.3 डिग्री सेल्सियस रहा. राज्य के औसत टेंपेरेचर की बात करें तो 29 से 30 डिग्री के करीब दर्ज किया गया है.