मृतक की पहचान घरसेनी गांव निवासी रामाश्रय सिंह उर्फ चमचम सिंह के 55 वर्षीय छोटे बेटे सर्विस सिंह के रूप में हुई है.
बताया जाता है कि सर्विस सिंह अपनी मां की मौत के बाद श्राद्ध प्रोग्राम में सम्मिलित होने के लिए गांव पहुंचा था.वहीं, इस मामले को लेकर केवटी थानाध्यक्ष ने बताया कि बदमाशों ने सर्विस सिंह की एक आंख फोड़ दी जबकि उसके शरीर को तेजाब से जलाने का प्रयास किया गया है. सर्विस सिंह झारखंड के टाटानगर, जमशेदपुर में पिछले छह महीने से रह रहा था. वह अपनी मां की मृत्यु के बाद श्राद्ध प्रोग्राम में सम्मिलित होने के लिए गुरुवार को घर आया था. दोपहर बाद से ही वह घर से लापता था.आगे उन्होंने बताया कि शव देखने के बाद यह प्रतीत हो रहा है कि कहीं दूसरे जगह इसकी कत्ल कर लाश को गांव के स्कूल के पास लाकर फेंक दिया गया है. इस मामले की तहकीकात की जा रही है. सभी बिंदु पर जांच-पड़ताल की जा रही है. जल्द मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.