इन जिलों में मूसलाधार वर्षा हो सकती है.
हालांकि बीते शुक्रवार को राज्य में मनसून काफी सक्रिय नहीं रहा. गुरुवार की शाम से पूर्वी इलाके में मानसून की सक्रियता देखने को मिली थी. गुरुवार को 12:00 बजे दिन के पहले जो बारिश हुई उनमें सबसे अधिक बेगूसराय में 66.2 मिलीमीटर के साथ भारी बारिश हुई जबकि सीवान 45.6, गया 38, औरंगाबाद 31.6, समस्तीपुर 31.4, भभुआ 25.8 मिलीमीटर के साथ मध्यम स्तर की बारिश हुई जबकि वैशाली 14.2, मुजफ्फरपुर 11.2, गोपालगंज 11.2, बक्सर 10.4 मिलीमीटर के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई, लेकिन गुरुवार की शाम से मानसून धीरे-धीरे बढ़ने लगा और पूर्वी इलाके में कई जिलों में बारिश हुई. इनमें जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद में देर शाम तक हल्की से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की गई.शुक्रवार को राज्य के टेंपेरेचर में खास परिवर्तन नहीं देखे गए. हालांकि कुछ गिरावट देखने को मिली. राजधानी पटना में 1.9 डिग्री की गिरावट के साथ 34 डिग्री सेल्सियस टेंपेरेचर दर्ज किया गया. सबसे अधिक टेंपेरेचर फारबिसगंज में 37.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि राज्य का औसत टेंपेरेचर 34 डिग्री के करीब रहा. आज शनिवार को राज्य के टेंपेरेचर में काफी गिरावट देखने को मिल सकती है. साथ ही उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी.