अपराध के खबरें

गया आने वाले हैं जेपी नड्डा... बन रही सड़क को मेडिकल छात्रों ने 'उखाड़' दिया, पढ़िए कारण


संवाद 


गया शहर के मगध मेडिकल कैंपस (Magadh Medical Campus) में बनकर तैयार सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (Super Specialty Hospital) का शुभारंभ शुक्रवार (06 सितंबर) को होना है. और बता दे कि इसका शुभारंभ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा (JP Nadda) करेंगे. इसके लिए सुपर स्पेशलिटी से लेकर मगध मेडिकल के मुख्य द्वार तक सड़क को दुरुस्त किया जा रहा है. इस बीच बनाई जा रही सड़क को ट्रामा सेंटर के सामने मेडिकल के छात्रों ने 'उखाड़' दिया. हालांकि इस वारदात को प्रशासन ने गंभीरता से लिया और अधिकारी जांच करने पहुंचे.बताया जा रहा है कि सड़क को बीते बुधवार (04 सितंबर) की रात को उखाड़ा गया है. इसके बाद अगले दिन जांच के लिए अधिकारी पहुंच गए. इस क्रम में पदाधिकारियों ने सीसीटीवी फुटेज को भी देखा. वीडियो में पाया गया कि जेसीबी से देर रात्रि सड़क पर बिछाए गए मोरम और गिट्टी को हटाया जा रहा है. 

इस क्रम में वहां कुछ लोग भी खड़े दिख रहे हैं. 

इस पूरे मामले में अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि यहां हॉस्टल में रह रहे मेडिकल छात्रों को जर्जर हॉस्टल एवं जर्जर सड़क सहित अन्य कई समस्या है. इसे लेकर वह खुद तीन छात्रों के साथ डीएम से भेंट कर चुके हैं. गया के डीएम ने छात्रों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए आगे पदाधिकारियों तक इनकी बातों को भी रखा. साथ ही शीघ्र समस्या के निदान करने की बात भी बताई है. बताया जाता कि सड़क निर्माण को लेकर जो छात्रों की नाराजगी थी उसे दूर कर लिया गया है. छात्रों का बोलना था कि सड़क इस तरह बनाई जाए जो चले (टिके). ऐसा ना हो कि दो दिनों में पुन: वही स्थिति हो जाए. सड़क उखाड़ने के पीछे मेडिकल के छात्रों की नाराजगी का कारण यही थी.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live