सदर अस्पताल में उपचार के क्रम में जख्मी अमित कुमार ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य पिंडदान के लिए मोक्ष भूमि गया जा रहे थे.
जैसे ही उनकी कार जनकोप गांव के समीप पहुंची वैसे ही एक ट्रक से टकरा गई. दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण और बारुण थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी को उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने ज्ञानेंद्र प्रताप को मृत घोषित कर दिया. घायलों ने बताया कि ज्ञानेंद्र चालक के बगल वाली सीट पर बैठा था. जख्मी हुए अमित ने घटना की खबर अपने परिजनों को दी. खबर मिलते ही सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने ज्ञानेंद्र के शव का पोस्टमार्टम कराया और गाजीपुर के लिए रवाना हो गए. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.