अपराध के खबरें

पावापुरी के दरिया सराय में जगदीश प्रसाद के पोते के जन्मोत्सव के उपलक्ष में भोजपुरी कलाकारों का संगम

संवाद 
पावापुरी।नालंदा जिले के पावापुरी इलाके के दरिया सराय गांव में बुधवार की देर रात समाजसेवी जगदीश प्रसाद के पोते तथा उनके छोटे पुत्र रोशन कुमार रंजन के पुत्र एकांक्ष के प्रथम जन्मोत्सव के अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें भोजपुरी से जुड़े दर्जन मन से ज्यादा बड़े कलाकार उपस्थित थे देर रात तक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था इंजीनियर साहब जगदीश प्रसाद के युवा व्यवसायि पुत्र प्रवीण कुमार इससे पूर्व भी अपने गांव में कई बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करवा चुके आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भोजपुरी के सुपरस्टार गायक आलम राज, ज्योति माही, सोनम शर्मा चंदा शर्मा, भोजपुरी अभिनेता एंकर नरमुंडा स्वामी गायक नवनीत सिंह समेत कई चर्चित कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। रिसोर्स पर शिवनंदन प्रसाद मंडल विपिन कुमार मुकेश कुमार यादव नवीन कुमार रवि कुमार रंजन, फिल्म संसार बोर्ड के सदस्य फिल्म पत्रकार अनूप नारायण सिंह न्यू उपस्थित थे । अर्णव मीडिया के द्वारा इवेंट मैनेजमेंट किया गया था। भोजपुरी के साफ सुथरे गाने पर देर रात तक हजारों के तादाद में दर्शक झूमते रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live