पिछले दो वर्ष से वह काफी बीमार चल रहे हैं.
चलना-फिरना भी उनका बहुत कम होता है. पिछले दो-तीन दिनों से उनके पैर में जख्म हुआ था और कल (मंगलवार) बीपी हाई होने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा था. पिता की सेहत को लेकर उन्होंने बोला कि घर पर भी हम लोग पूरा ध्यान रखते हैं. उन्होंने बोला कि पुत्र होने के नाते मेरा धर्म है कि मैं अपने पिता की सेवा करूं. इसके साथ-साथ जनता का भी ख्याल रखना है.पप्पू यादव ने बुधवार (04 सितंबर) की सुबह एबीपी न्यूज़ से फोन पर बोला, "मैं अपने पिता और जनता की सेवा दोनों का एक साथ निर्वहन कर रहा हूं. रात में मैं पिताजी के साथ कई घंटे अस्पताल में रहा. अभी सुबह सात बजे से जनता की समस्या को देख रहा हूं. यहां जनता दरबार लगा है. तकरीबन 300 से 400 लोग अपनी समस्या लेकर आए हैं तो मुझे सब के बारे में सोचना है. बेटे होने के नाते पिता पर भी ध्यान रखना है.