यहीं सोमवार की सुबह पीट-पीटकर उनकी कत्ल कर दी गई.
इसके बाद घर में ही मिट्टी के नीचे लाश को डालकर छुपा दिया गया. संतोष कुमार के बेटे को बोला गया कि उसके पिता घर चले गए हैं. उधर जब संतोष कुमार का 12 वर्षीय पुत्र घर पहुंचा तो पता चला कि उसके पिता नहीं आए हैं तब परिजनों ने थाने में शिकायत की. संतोष की पत्नी सुजाता देवी की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की. आरोपित बिक्कू को हिरात में लेकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि संतोष कुमार ने 50 हजार रुपये लिए थे. मांगने पर वह नहीं दे रहा था. इसके चलते उसने कत्ल की है. इसके बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर उसकी मौसेरी सास के घर से मिट्टी के नीचे से शव को बरामद किया. इस घटना को लेकर पुलिस ने पुष्टि कर दी है. बुधवार को प्रेस रिलीज जारी करते हुए बोला गया कि गिरफ्तार अभियुक्त बिक्कू चौधरी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कुदाल और सिलवट को पुलिस ने जब्त कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाई जाएगी.