गया के खिजरसराय थाना क्षेत्र के मकसूदपुर गांव में रहे करीब 300 वर्ष से भी अधिक मकसूदपुर किला इन दिनों भेड़ियों का आशियाना बना हुआ है. अंधेरा होते ही भेड़िए गांव में निकलते हैं. भेड़ियों ने गांव में अब तक 4 ग्रामीणों को लहूलुहान कर जख्मी कर दिया है. वहीं, मवेशियों को बुरी तरह जख्मी कर दिया है. इससे गांव में खौफ का माहौल हो गया है. बता दें कि यूपी के बहराइच जिले में भेड़िये ने अब तक 9 बच्चे समेत 10 लोगों की जान ले ली है.ग्रामीण सतीश कुमार ने बताया कि भेड़िया का ऐसा आतंक बना है कि शाम होते ही लोग घर में चले जाते हैं. पिछले 10 दिनों से मकसूदपुर किला से भेड़िये निकल रहे हैं जिससे सभी डर के साए में रह रहे हैं. रविवार को गांव के युवक बाहर निकला था इसी क्रम में 4 से 5 की संख्या में रहे भेड़ियों ने आक्रमण कर दिया जिसके बाद एक भेड़िया को ग्रामीणों ने लाठी डंडा से पीट पीटकर मार डाला.
आगे उसने बताया कि भेड़िया के आतंक के बाद वन विभाग को इसकी खबर दी गई है
जिसके बाद वन विभाग की टीम ने मकसूदपुर किला के बाहर एक पिंजरा लगाया है. पिंजरे के अंदर चिकेन का टुकड़ा लटकाया गया है ताकि भेड़िया इसे खाने आए और वह पिंजरा में कैद हो जाए. इससे ग्रामीण संतुष्ट नहीं हैं. भेड़ियों की संख्या ज्यादा है और पिंजरा कम रखा गया है.वहीं, जख्मी महिला चिंता देवी ने बताया कि वह घर के बाहर पानी लेने के लिए निकली थी तभी भेड़िया ने आक्रमण कर दिया. पहले हाथ पर किया फिर चेहरा पर किया जिसमे वह जख्मी हो गई. जब ग्रामीण शोर सुनकर दौड़े तो भेड़िया भागा. गांव में घटना के बाद शाम में घर के बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. घर के बाहर जाने के लिए भी डंडा लेकर रहना पड़ता है.