पुलिस का कहना है कि सभी ने जहर खाकर जान दी है। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन माना जा रहा है कि बेटियों के दिव्यांग होने के कारण परिवार ने खुद को खत्म कर लिया।
मृतकों की पहचान 50 साल के हीरालाल और उनकी चार बेटियां नीतू (18), निशि(15), नीरू(10) और निधि (8 ) के तौर पर हुई। परिवार बिहार के छपरा के मशरख का रहने वाला है।