इस दौरान टीम ने एक नाबालिग लड़की को वहां से बरामद किया. लड़की घर में नौकरानी का काम कर रही थी.
लड़की की मौत मामले की जांच करने एसपी डॉ मीनाक्षी कात्यायन की टीम जब विधायक के आवास पर पहुंची तो वहां एक नाबालिग लड़की मिली. लड़की ने पुलिस को बताया कि वह सपा विधायक के यहां घरेलू कार्य बीते 8 वर्षों से कर रही है. फिर टीम लड़की को कोतवाली लेकर आई. यहां से कलेक्ट्रेट स्थित वन स्टॉप सेंटर को बच्ची सुपुर्द कर दी गई.
पुलिस ने लड़की की मेडिकल जांच कराई है
बाल कल्याण समिति (CWC) के अध्यक्ष पीसी उपाध्याय ने कहा कि पुलिस ने नाबालिग नौकरानी की मेडिकल जांच कराई है. पीसी उपाध्याय ने बताया कि बरामद की गई नाबालिग को बाल कल्याण समिति के समक्ष आधी रात में पेश किया गया और संबंधित मामले में अन्य विधिक कार्य के शेष होने के चलते एक दिन के लिए वन स्टॉप सेंटर में भेज दिया गया है. लड़की विधायक के यहां सात साल से क्या कर रही थी, पुलिस ने उससे जानकारी जुटाई है.
भदोही से दो बार विधायक का चुनाव जीत चुके हैं जाहिद बेग
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबियों में से एक विधायक जाहिद बेग भी हैं. भदोही विधानसभा सीट से जाहिद बेग ने दो बार विधायक का चुनाव जीता है. जिस लड़की का शव विधायक के घर से बरामद हुआ है, उसकी उम्र 17 साल बताई जा रही है. वह विधायक के आवास पर सात साल से काम कर रही थी.