इसी बयान को लेकर लालू प्रसाद यादव ने एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी और आरएसएस एवं बीजेपी पर हमला बोला है.
लालू प्रसाद यादव से पहले बीते सोमवार (02 सितंबर) को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी जातीय जनगणना को लेकर बीजेपी और आरएसएस को निशाने पर लिया था. तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा था, "RSS/BJP जातिगत जनगणना और आरक्षण का चाहे कितना भी विरोध कर ले लेकिन हम इनको देशभर में जातिगत जनगणना कराने एवं आरक्षण बढ़ाने पर मजबूर करेंगे ही करेंगे. इनको हमारी मांगों के सामने घुटना टेकना ही पड़ेगा."तेजस्वी यादव ने बोला, "यह नब्बे का दौर नहीं कि मंडल कमीशन लागू होने पर ये आरक्षण के खिलाफ कमंडल लेकर निकलेंगे. उस यात्रा में आडवाणी जी के सारथी रहे मौजूदा प्रधानमंत्री क्या अब जातिगत जनगणना और आरक्षण का सार्वजनिक विरोध करने की हिम्मत कर सकते है?"