अपराध के खबरें

'मेरा क्या...', गया में SHO का ऐसा चढ़ा पारा कि भद्दी-भद्दी गाली से मुकेश सहनी को भी नहीं छोड़ा


संवाद 

गया जिले के आमस थाना के थानाध्यक्ष इंद्रजीत का गाली गलौज का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीआईपी के प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार अपनी बाइक की चोरी होने के केस की सूचना लेने आमस थाना आए थे. थानाध्यक्ष आग बबूला हो गए. गुस्सा इतना था कि थानाध्यक्ष ने पूर्व मंत्री मुकेश सहनी पर भी खूब जमकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते थानाध्यक्ष ने बोला कि 'मुकेश सहनी तो अब मंत्री भी नहीं हैं पूर्व मंत्री हैं. मेरा क्या उखाड़ लेगा' उसके बाद जमकर भद्दी भद्दी गाली दी. बोला कि 'यहां भी सीएम के रिश्तेदार है मालूम है न..? 

मुकेश सहनी पर तुम उछल रहा है?'

 दरअसल, वीआईपी के प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार 14 सितंबर को शेरघाटी कोर्ट में एफिडेविट बनवाने गए थे. इस क्रम में उनकी बाइक की चोरी हो गई जिसके बाद उन्होंने आमस थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई. बाइक के बारे में पता करने के लिए अनिल कुमार आमस थाना पहुंचे थे जिसके बाद थानाध्यक्ष ने अपनी वर्दी का ऐसा रौब दिखाया कि पूर्व मंत्री मुकेश सहनी को भी कुछ नहीं समझा. वायरल ऑडियो में जब घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज देखने और फुटेज मांगने की बात की गई तो थानाध्यक्ष ने बोला कि 'तुम हमको अनुसंधान सिखाएगा. तुम कौन होता है सीसीटीवी फुटेज मांगने वाला? तुम मेरा डीएसपी है या एसपी...पैरवी करवाता है कि मंत्री के पीए बोल रहे हैं तो यहां क्या लगता है कि चौकीदार बैठा है.'आमस थानाध्यक्ष के वायरल ऑडियो मामले में एसएसपी आशीष भारती का वर्णन आया है. उन्होंने बोला कि वायरल ऑडियो की जांच के लिए शेरघाटी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 1 को आदेश दिया गया है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live