अपराध के खबरें

मुजफ्फरपुर में नल जल योजना में 17 लाख गबन मामले में बड़ी कार्रवाई, दोषी सचिव गिरफ्तार


संवाद 


मुजफ्फरपुर में नीतीश सरकार की नल जल योजनाओं में 17 लाख रुपये की राशि गबन के मामले में दोषी वार्ड सचिव को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले की पुष्टि ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने की है. दरअसल, मुजफ्फरपुर जिला के गायघाट प्रखंड के बेनीबाद गांव में बिहार सरकार की बहुचर्चित नल जल योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने और 17 लाख रुपये राशि गबन करने से जुड़ा मामला है. और बता दे कि इस मामले में बेनीबाद थाने की पुलिस ने दोषी वार्ड प्रबंधन समिति के सचिव मो. सुल्तान हैदर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब दोषी को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.पूरे मामले में ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि बीडीओ गायघाट ने साल 2021 में नल जल योजना की लाखों राशि के गबन करने के विरुद्ध में वार्ड सचिव के विरुद्ध में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इसके बाद दोषी की गिरफ्तारी की गई है. अब जेल भेजा जा रहा है. 

उक्त आरोपी के ऊपर में 17 लाख रुपये सरकारी राशि के गबन करने का मामला था जिसके बाद कार्रवाई की गई है. 

वहीं, गायघाट प्रखंड विकास पदाधिकारी ने साल 2021 जुलाई महीने में कांड संख्या 255/ 2021 दर्ज करवाया था. इस मामले की जांच-पड़ताल चल रही थी.बता दें कि बिहार सरकार की सबसे महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक हर घर नल का जल मुजफ्फरपुर जिले में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई. यहां के 70 पंचायतों में करोड़ों रुपये खर्च के बाद भी लोगों को पेयजल नहीं मिल रहा. पंचायत जनप्रतिनिधि, वार्ड क्रियान्वयन समिति एवं एजेंसी पूरे योजना में मिलकर जमकर अनियमितता की है. गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर जिले के 373 पंचायतों में कुल 5108 वार्ड हैं. 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live