अपराध के खबरें

नसबंदी के तीन साल बाद गर्भवती हुई महिला, मुआवजा 30 हजार रुपये मिलेगा.

संवाद 

"बिहार के सीतामढ़ी जिले के डुमरा प्रखंड से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। नसबंदी के 45 महीने बाद एक महिला गर्भवती हो गई, 
और इस बात का खुलासा ऑपरेशन करने वाली सहायक नर्स ने किया। पीड़िता का ऑपरेशन डुमरा सीएचसी में किया गया था, जहां डॉक्टर की लापरवाही सामने आई है। पीड़िता का नाम मीना देवी है और वो डुमरा प्रखंड के विशनपुर पंचायत के बनचौरी गांव की रहने वाली है. मीना के पति के नाम नंदकिशोर राय है और इन दोनों के पहले से ही कई बच्चे हैं. बच्चों का परवरिश ठीक से हो सके इसलिए मीना देवी ने 30 जनवरी 2021 को डुमरा स्थित सीएचसी में बंध्याकरण का ऑपरेशन कराई थी. लेकिन इसके बाद भी वो प्रेग्नेंट ही गई है.एक दिन अचानक जब मीना देवी को चक्कर आने लगा तो उन्होंने इसकी जांच कराई. इसके बाद पता चला कि वो प्रेग्नेंट हैं. प्रेग्नेंसी का पता चलते ही मीना परेशान हो गई और इसकी जानकरी उन्होंने एएनएम को दी. फिर एएनएम ने पीड़िता मीना की समस्या से डुमरा पीएचसी प्रभारी डॉ अक्षय कुमार को अवगत कराया.इस मामले को लेकर ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर की लापरवाही सामने आई है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पीड़िता को बतौर मुआवजा 30 हजार रुपये मिलेगा.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live