मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुकूल, बिहार में मानसून के वापस होने में 10 से 12 दिन का समय लगेगा.
उत्तर पश्चिमी हवा बिहार के मध्य भागों तक पहुंच गई है जिस वजह से अब धीरे-धीरे गर्मी से राहत मिलेगी और मौसम में नमी आने लगेगी. दिन में थोड़ी गर्मी रहेगी, लेकिन रात में ठंड का एहसास होने लगेगा. इस बार सबसे अधिक लोगों को चिंता इस बात की सता रही है कि कहीं मौसम के चलते दुर्गा पूजा का मेला न फीका पड़ जाए.बीते सोमवार को पटना मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी पटना सहित कई जिलों में मध्यम स्तर से लेकर हल्की बारिश दर्ज की गई है. 30.2 मिलीमीटर के साथ सबसे अधिक बारिश खगड़िया में हुई है. इसके अलावा अन्य जिलों की बात करें तो सारण में 26.8 मिलीछमीटर, समस्तीपुर में 26, बांका में 19.4, वैशाली में 16.4, बेगूसराय में 16.2, भागलपुर में 16 और दरभंगा में 15.4 मिलीमीटर के साथ मध्यम स्तर की बारिश हुई है. राजधानी पटना में 10.8 मिलीमीटर, गया में 10.2, औरंगाबाद में 10.2 और सीवान में 8.6 मिलीमीटर के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा नवादा और लखीसराय में भी हल्की बारिश हुई है.रविवार को राजधानी पटना में एक डिग्री की वृध्दि के साथ अधिकतम टेंपेरेचर 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे अधिक टेंपेरेचर खगड़िया में 35.5 डिग्री सेल्सियस रहा. सबसे कम अधिकतम टेंपेरेचर किशनगंज में 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य का औसत टेंपेरेचर 33 से 34 डिग्री के करीब रहा.