पहले वह साड़ी व अन्य कपड़े की फेरी करता था.
शादी के कुछ दिन बाद से ही उसे नशे की लत लग गई, जिसके वजह से उसने फेरी करना छोड़ दिया. इसके बाद उनकी बेटी महिला समूह में काम करके अपने घर का खर्च चलाती थी. छह महीने पहले उसने भोला लाल के जिद करने पर सेकंड हैंड ऑटो खरीदया था, पर उसने वह भी नहीं चलाया.बीते 10 सितंबर को उसका पति ने दांत से उसके शरीर में कहीं जगहों पर काट दिया गया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी. इसके बाद उसे उपचार के लिए बड़हरा के मनी छपरा स्थित पीएचसी ले जाया गया था, जहां चिकित्सकों ने कॉल कर उसके पति को पुलिस के हवाले कर दिया था. पुलिस ने 11 सितंबर को पत्नी के साथ मारपीट के मामले में उसे जेल भेज दिया था. उसी समय से उनकी बेटी मायके में ही रह रही थी.इसी बीच 10 अक्टूबर को वह जेल से बाहर आया और आने के बाद वह अपनी पत्नी कविता देवी से यह बोलकर लड़ने लगा के तुम जेल में मुझसे मिलने क्यों नहीं आई. इसके बाद वह उसे बहला-फुसला कर वापस ससुराल ले गया. वहां ले जाने के बाद शुक्रवार की सुबह भी उसके साथ मारपीट की. इसके बाद शुक्रवार की रात लाठी-डंडे एवं लोहे के रॉड से पीट-पीटकर कत्ल कर दी और फोन कर उन्हें सूचना दी कि उनकी बेटी गिर कर मर गई है.सूचना पाकर परिजन वहां आए तो मृतका के बेटे ने बताया कि पापा ने मम्मी को लाठी-डंडे और लोहे के रॉड से मारकर उन्हें मार डाला है. इसके बाद इसकी जानकारी स्थानीय थाना को दी गई. जानकारी पाकर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोषी को गिरफ्तार कर थाने ले गई. इसके बाद पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया और आगे की कार्रवाई में जुटी है.