संवाद
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक सदस्य की तरफ से फोन कॉल कर कथित तौर पर जान से मारने की धमकी दी गई थी. धमकी मिलने के बाद पप्पू यादव अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से कर चुके हैं. अब पप्पू यादव ने एक बार फिर लॉरेंस बिश्नोई पर रिएक्शन दिया है. बता दे कि मंगलवार (29 अक्टूबर) को मीडिया से बातचीत में पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को लेकर यह बोल दिया कि ये कौन प्राणी है?पप्पू यादव से प्रश्न पूछा गया था कि लॉरेंस बिश्नोई जेल के भीतर है. जेल से कैसे सब ऑपरेट हो रहा है? इस पर पप्पू यादव ने बोला, "मुझे नहीं पता ये कौन प्राणी है. दुनिया में कैसे क्या हो रहा ये तो सरकार न समझेगी. सरकार गंभीर नहीं है. सरकार चाहती है कि पप्पू यादव खत्म हो. सिरदर्दी है उनके लिए.
मैं सरकार से भीख नहीं मांगूंगा.
कानून के तहत उनको (केंद्र सरकार) बताना था कि ऐसी-ऐसी (जान से मारने की धमकी वाले कॉल के बारे में) घटना है देख लीजिए."धमकी देने वालों को लेकर पप्पू यादव ने बोला, "हाथी चले बाजार कुत्ता भौंके हजार. मैंने चिट्ठी लिख दी है. जो सुरक्षा मुझे अभी दी गई है इसको भी हटा लिया जाए. मैंने लिख दिया कि आपकी सुरक्षा मुझे नहीं चाहिए. जिसको मारना है आकर मार दो, लेकिन सच्चाई के रास्ते नहीं हटूंगा. सदन और सदन के बाहर जो आम लोगों की जिम्मेवारी मुझे दी गई है वो कार्य करूंगा."
पप्पू यादव ने बोला, "इस देश की जनता मेरे लिए भगवान है. इंसान नहीं मानता हूं. उसकी सहायता मरते दम तक करूंगा. मेरा किसी से निजी झगड़ा नहीं है. मैं किसी की निजी जिंदगी में नहीं जाता हूं. देश के हर नागरिक पर संकट आता है तो मैं वहां जाता हूं." धमकी देने वालों को पप्पू यादव ने जवाब दिया कि, "आज से हमको फोन थोड़े आ रहा है. बचपन से ही मारने की धमकी आ रही है. हम कहां बाप-बाप करते हैं."