काफी लंबे समय से वह पटना में रहकर व्यवसाय कर रहे थे.
खेतान मार्केट के पास उनकी एक बड़ी मिठाई की दुकान है. इसके साथ में वह चांदी के थोक विक्रेता भी थे. वे अपने कुछ करीबी के मिठाई कारीगरों के साथ बाकरगंज में किराए के मकान में रहते थे. उनका पूरा परिवार उत्तर प्रदेश में ही रहता है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पीरबहोर थाना और कदमकुआं थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पीरबहोर थानाध्यक्ष ने बताया कि हम लोग घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी को खंगालने के प्रयास में हैं. इससे अपराधियों के बारे में कुछ खबर मिल सकती है. घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किस वजह से कत्ल की गई है. मौके पर एसएफएल की टीम पहुंचकर जांच कर रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक अवधेश अग्रवाल काफी मिलनसार व्यक्ति थे. किसी से कोई विवाद नहीं था. लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.बता दें कि सोना-चांदी के लिए बाकरगंज एक बड़ा मार्केट है. दीपावली पर करोड़ों में कारोबार होता है. इस तरह की वारदात के बाद व्यवसायियों में भी आक्रोश है. हालांकि पुलिस की जांच के बाद ही पता चलेगा कि कत्ल के पीछे कोई दुश्मनी है या फिर क्या कुछ वजह है.