जवान ने बाइक हटाने को बोला तो अपराधियों ने वर्चस्व दिखाते हुए फायरिंग करने लगे.
इस घटना में पुलिस जवान विक्की के पेट में गोली लग गई, जबकि उसके दोस्त कारू के पैर में.घटना के बाद अपराधी दहशत मचाते हुए फरार हो गए. घटना के बाद घायलों दोनों युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया है. वहीं इस मामले में कोई भी अधिकारी कैमरे के सामने बोलने से परहेज कर रहे हैं. सिकरिया थानाध्यक्ष ने ऑफ कैमरा बताया कि वर्चस्व को लेकर अपराधी वारदात
को अंजाम दिया है. अपराधी की पहचान कर ली गई है. गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है और जल्द ही बदमाशों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.गौरतलब है कि जहानाबाद के काको थाना क्षेत्र के एनवा गांव के बधार में शुक्रवार को ही एक तांत्रिक और उसके चेले की की लाश मिली थी, जिसके सिर में गोली मारी गई थी उसके 24 घंटे बाद ही एक पुलिस जवान और उसके दोस्त को गोली मार दी गई. दोनों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. दोनों घटनाओं को लेकर जिले की कानून-व्यवस्था पर प्रश्न खड़े हो रहे हैं. ये सब तब हो रहा जब त्योहारों को लेकर पुलिस प्रशासन की खास चौकसी रहती है.