बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार (21 अक्टूबर) को बापू सभागार में 1239 दारोगा को नियुक्ति पत्र सौंपा. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, मंत्री विजय कुमार चौधरी के अलावा बिहार के डीजीपी, मुख्य सचिव के अलावा पुलिस-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे. इस मौके पर प्रोग्राम को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार एक बार फिर मंच से अधिकारियों के आगे हाथ जोड़ते दिखे. गृह सचिव और डीजीपी की ओर हाथ जोड़ते हुए बोला कि जल्दी से और भी नियुक्ति करा दीजिए. पुलिस में महिलाओं की संख्या 35 फीसद करने के लिए भी सीएम ने बोला.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बोला, "अधिकारी लोग उपस्थित हैं जरा ताकिए. हम आपको ये कहने आए हैं... समझ गए न... कि तेजी से करिए. अगला वर्ष तो चुनाव होने वाला है... तो उसके पहले छह महीने में आप पूरे तौर पर बहाली कर लीजिए. अरे करिएगा न तेजी से...? हम बराबर कहते हैं. भाई मेरी इच्छा है कि इतनी बड़ी संख्या में बहाली हो... खाली पुलिस बल ही नहीं उसके बाद जो अधिकारी लोग हैं उनको भी बढ़ाएंगे."
सीएम नीतीश कुमार ने बोला,
"पुलिस महानिदेशक से बहुत ज्यादा हमारी इच्छा है कि आप लोग तेजी से करिए. ये नहीं कि अगले वर्ष छह महीने के बाद पड़ा रहे. बहाली हो जाए... ट्रेनिंग हो जाए उसके बाद चुनाव हो. हम तो चाहते ही हैं न कि पुलिस वाले रहें ताकि कोई गड़बड़ करे तो वो लोग देखें."
बता दें कि इस नियुक्ति पत्र समारोह की सबसे बड़ी विशेषता रही कि भारत में पहली बार किसी राज्य की चार ट्रांसजेंडर को दारोगा के पद पर नियुक्त किया गया है. खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नियुक्ति पत्र सौंपा. उधर दूसरी तरफ पुलिस विभाग में और भारी संख्या में बहाली को लेकर भी सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों को आदेश दे दिया है. विधानसभा चुनाव 2025 के पहले अगर बड़ी संख्या में बहाली होती है तो इसका फायदा नीतीश कुमार को मिल सकता है.