संवाद
दरभंगा में मेट्रो का सपना साकार हो रहा है।एयरपोर्ट,एम्स, तारामंडल,आईटी पार्क,रेलवे आरोबी जैसी बहुप्रतीक्षित अन्य प्रमुख योजनाओं के बाद अब मेट्रो योजना का मेरा एक सपना फिर से साकार हो रहा है,जिसके लिए मैं लगातार प्रयासरत था।मेट्रो निर्माण के लिए नगर निगम के कार्यालय में जिलाधिकारी,नगर आयुक्त, महापौर एवं नगर पार्षदों के साथ मेट्रो के लिए चयनित राइट कंपनी के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में स्थानीय सासंद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने उपरोक्त बातें कही।
बैठक में महापौर ने पुष्पगुच्छ देकर सांसद डा ठाकुर का स्वागत किया।सांसद डॉ. ठाकुर ने राइट कंपनी के अलाइमेंट पर चर्चा करते हुए सांसद डॉ. ठाकुर ने कहा कि एयरपोर्ट से शुरू होने वाले इस मेट्रो को रेलवे स्टेशन, डीएमसीएच, तारामंडल,आइटी पार्क से होकर एम्स से जोड़ने के बाद दरभंगा का विकास देश के मानचित्र पर स्थापित हो जाएगा।सांसद डॉ. ठाकुर ने मेट्रो के लिए केंद्र की मोदी सरकार तथा बिहार की नीतीश सरकार के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि पीएम मोदी की सोंच तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पहल एवं देन को मिथिला क्षेत्र के लोग सदैव याद रखेंगे।सांसद ने बैठक में उपस्थित नगर निगम के सभी जनप्रतिनिधियों का आह्वान करते हुए कहा कि वे आपस में समन्वय बनाकर इसके निर्माण में सहयोग करें।