परिवार वालों ने चार से पांच राउंड गोली चलाए जाने की बात कही है.
मामला साल 2023 का है. जख्मी राम नरेश सिंह की बेटी करिश्मा कुमारी ने बताया कि एक वर्ष पहले पंकज सिंह और उनके साथ चार-पांच लोग घर में जबरदस्ती घुसकर लूटपाट करने की कोशिश कर रहे थे. उनके पिता, चाचा और भाई ने विरोध किया तो वे लोग मारपीट करने लगे थे. इसके बाद पिता राम नरेश सिंह ने मटिहानी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. मामला कोर्ट में है. इसी केस को ये लोग उठाने की धमकी दे रहे हैं. करिश्मा ने बताया कि बीते शनिवार को भी विवाद हुआ था. उस दिन भी मारपीट हुई थी जिसमें पांच लोग जख्मी हो गए थे. उस दिन लाठी-डंडे से आक्रमण किया गया था. इसमें उसके भाई को गंभीर चोट लगी थी और अब डॉक्टरों ने पटना जाने के लिए बोल दिया है. इसके बाद दोबारा फिर सोमवार को आक्रमण किया गया. बता दें कि शनिवार को जिन पांच लोगों को चोट लगी थी उन्हीं में से तीन लोगों पर सोमवार को भी दोबारा आक्रमण किया गया है.इस मामले में सदर एसडीपीओ-2 भास्कर रंजन ने बताया कि मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी गांव के भवानंदपुर टोला में एक घटना की जानकारी मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस को घटनास्थल पर भेजा गया. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रहा है. जो भी आरोपी पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी.