प्लेटफार्म टिकट का दाम बढ़ा दिया. स्टेशन बेच दिए,
जनरल बोगियां घटा दीं. बुजुर्गों को मिलने वाला लाभ समाप्त कर दिया. सेफ्टी-सिक्यॉरिटी घटाने पर रोज दुर्घटना हो रहे है फिर भी कहते है रेलवे घाटे में है. अब ये कहीं रेल की पटरियां ना बेच दें.'वहीं, इस पर बीजेपी के प्रवक्त नीरज कुमार ने कहा कि सुबह सुबह बाप बेटे झूठे झूठे ट्वीट करते हैं. लालू यादव ने कचरा बेचकर रेलवे में फर्जी मुनाफा दिखाया था. रेलवे के घाटे पर झूठे आंकड़े देने की बजाय ये बताना चाहिए कि आपने नौकरी के बदले जमीन ली. लालू यादव रेलवे की चिंता न करें. रेलवे की चिंता के लिए पीएम मोदी हैं जो वंदे भारत ट्रेन चलवा रहे हैं. नई पटरियां बिछवाई जा रही हैं. आप पिता बेटे झूठा अफवा फैलाना। बंद करें.