देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई.
दोनों पक्ष से जुटे लोग एक-दूसरे पर लाठी-डंडा और फरसा-कुदाल से आक्रमण करने लगे. इस घटना में सुबोध राय जख्मी हो गए और बाद में स्थिति काफी गंभीर हो गई. परिजन इलाज के लिए पटना ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में मृत्यु हो गई. झड़प की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. घटना के बाद तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल ने कैंप करना शुरू कर दिया. पुलिस के अनुकूल सोमवार को लाश का पोस्टमार्टम कराने के बाद पटना से घर लाया जाएगा. इस संबंध में पटोरी डीएसपी वीरेंद्र कुमार मेधावी ने बताया कि स्थिति तनावपूर्ण है लेकिन नियंत्रण में है. बताया कि सुबोध राय की जमीन अमदीपुर के वार्ड नंबर 11 के समीप ब्रह्म स्थान के करीब है जबकि उसके बगल में बदन राय और भीखन राय की जमीन है. इन्हीं से 6 कट्ठा जमीन बटाई पर लेकर हेतनपुर के दिनेश राय जोतते थे. रविवार की दोपहर दिनेश ने सुबोध राय की जमीन का कुछ हिस्सा जोत लिया. इसके वजह से दोनों पक्षों में विवाद हो गया.