रतन टाटा जी ने भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया.
उनके देहांत से भारत ने एक महान उद्योगपति, समाजसेवी और देशभक्त खो दिया है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें."केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह ने रतन टाटा के देहांत पर दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, "देश के जाने-माने उद्योगपति और भारत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने वाले रतन टाटा जी का देहांत हो गया है. यह हम सभी के लिए अत्यंत दुखद समाचार है. उन्होंने उद्योग जगत में जो योगदान दिया है, वह सदा याद रखा जाएगा. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें."राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने लिखा, "सादगी, समर्पण, सेवाभाव, सफलता और शुद्धता के अप्रतिम मिसाल रहे भारत के अनमोल रतन, सुई से लेकर जहाज तक और रूई से लेकर इस्पात तक निर्माण करने वाली कंपनी टाटा प्रमुख, महान उद्योगपति ”पद्म विभूषण" श्री रतन एन टाटा जी के देहांत की खबर अति दुखद है. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों के लिए संबल की कामना करता हूं. सदियों तक आप देशवासियों के प्रेरणास्रोत रहेंगे."बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने एक्स पर लिखा, "मैं चीजों को भाग्य पर छोड़ने में विश्वास नहीं करता। मैं कड़ी मेहनत और तैयारी में विश्वास करता हूं- रतन टाटा. देश के सबसे बड़े उद्योगपतियों में सम्मिलित श्री रतन टाटा जी अब हमारे बीच में नहीं हैं. संघर्ष से शिखर पर पहुंचे रतन टाटा जी का देश और समाज के लिए योगदान अविस्मरणीय है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे तथा परिजनों को दुःख सहने की शक्ति दें. ऊँ शांति!"