सिद्दीकी आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के करीबी माने जाते थे.
बिहार जब भी आते थे तब लालू प्रसाद से अवश्य मुलाकात करते थे. बिहार की राजनीति से उनका कोई लगाव तो नहीं रहा, लेकिन बिहार के विकास पर बात करते थे. बाबा सिद्दीकी का बचपन गोपालगंज के शेख टोली गांव में गुजरा.हाल ही में गोपालगंज आए बाबा सिद्दीकी ने अपने गांव के पुराने मित्र और परिवार के सदस्यों से भेंट की थी. यहां एक सरकारी विद्यालय में आयोजित प्रोग्राम में शिक्षा संबंधित सामग्री का वितरण भी किया था. बाबा सिद्दीकी ने अपने फेसबुक पर भी लिखा था कि 'गोपालगंज से मेरा बचपन जुड़ा है और यहां काफी दिनों बाद आया हूं.'
बाबा सिद्दीकी ने गोपालगंज में क्रिकेट अकादमी और क्रिकेट के क्षेत्र के विकास के लिए अहम योगदान दिए हैं. शिक्षा से जुड़ी हुई बात हुई या फिर क्रिकेट के विकास की बात हो, गोपालगंज के खिलाड़ियों को हमेशा सहायता करते थे. आज उनकी कत्ल की खबर सुनकर शेख टोली गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. लोग शोक संवेदना भी व्यक्त कर रहे हैं.