अगर आपने एक सिस्टम विकसित करने के बारे में सोचा है,
तो अब तक कितने कदम उठाए गए हैं? सत्ता में कोई भी हो, लोगों की जानमाल का नुकसान सही नहीं है. हम प्रधानमंत्री से इसे लेकर प्रश्न पूछते हैं."
दरअसल मैसूर से दरभंगा जा रही बागमती एक्सप्रेस चेन्नई के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई, जिसके बाद ट्रेन में आग लग गई. यह घटना कावराईपेट्टई रेलवे स्टेशन के पास हुई. दुर्घटना में 19 लोग जख्मी हो गए. सभी घायलों को अस्पताल पहुंचने के बाद फंसे हुए यात्रियों को खाने के पैकेट और पानी दिया गए. उसके बाद इन यात्रियों को अरक्कोणम, रेनीगुंटा और गुडूर होते हुए दरभंगा जाने वाली पैसेंजर स्पेशल ट्रेन से भेजा गया. ट्रेन शुक्रवार की शाम 4:45 बजे रवाना हुई थी. इस बात की खबर अभी नहीं मिली है कि जख्मियो में कोई बिहार का यात्री सम्मिलित है या नहीं.