राजधानी पटना में एक घर से पति-पत्नी की लाश मिलने से तहलका मच गया है. बुजुर्ग दंपती का शव खून से लथपथ था. घटना पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के नेहरू नगर रोड नंबर-2 स्थित मकान नंबर 62 की है. मंगलवार (15 अक्टूबर) की रात जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पत्नी का शव किचन में जबकि पति की लाश बेड रूम में थी. दोनों की कत्ल की गई है या क्या मामला है इसकी जांच में पुलिस जुट गई है. हालांकि कत्ल पर पुलिस को शक कम है. मकान के किराएदार के मुताबिक दोनों (पति-पत्नी) के बीच आए दिन विवाद होता था. उधर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. घटनास्थल पर एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम भी बुलाई गई. शव की पहचान बिस्कोमान के रिटायर्ड कर्मी नागेंद्र सिन्हा और उनकी पत्नी के रूप में हुई है. इस मामले में पटना सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत ने बोला कि रात साढ़े आठ बजे पाटलिपुत्र थाना को खबर मिली कि एक दंपती की मौत हुई है. आसपास के लोगों से पूछताछ करने और घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद ग्राउंड फ्लोर पर रह रहे किराएदारों से पता चला कि पति-पत्नी में विवाद था.
दोपहर 12 से एक बजे के करीब पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो रहा था.
काफी आवाज आ रही थी. उन लोगों ने बताया कि पहले भी पति-पत्नी में लड़ाई-झगड़ा होते रहता था. घर में लॉकर या अन्य सामान से छेड़छाड़ नहीं की गई है. इससे अभी तक तो यही लगा कि कोई बाहरी आदमी घर में नहीं आया है. स्वीटी सहरावत ने बोला कि एफएसएल व डॉग स्क्वायड की टीम भी आ रही है. सीसीटीवी कैमरे खंगाल रहे हैं. पति-पत्नी के सिर पर चोट है. महिला के सिर पर ज्यादा चोट लगी है. पत्नी का शव किचन से एवं उससे सटे बेडरूम से पति का शव मिला है. जो फुटप्रिंट्स मिले हैं वह किचन से लेकर जहां पर पति का शव बरामद हुआ है वह तक हैं. अगर कोई बाहरी व्यक्ति होता तो और कहीं पर भी फुटप्रिंट्स मिलने की संभावना थी. वैसे सभी बिंदुओं पर जांच-पड़ताल हो रही है.