हम निरंतर उनको फोन किए.
एक भी कॉल मेरा रिसीव नहीं किए. पहले मेरा फोन उठा लेते थे लेकिन अब मेरा फोन उठाना बंद कर दिए हैं.' तब उनसे पूछा गया कि बीच में आपने कहीं बोल दिया था कि आप थोड़ा मोटा गए हैं. इस सवाल के जवाब में तेज प्रताप यादव ने मजेदार जवाब दिया.
उन्होंने बोला, 'हां, पेट निकलेगा तो क्या बोलेंगे... मोटा ही न गए हैं... ऐसा नहीं न बोलेंगे कि भैंस हो गए हैं.' गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव अकसर अखिलेश यादव की प्रशंसा करते थे. बीते वर्ष जब वह मथुरा गए थे उसके बाद उन्होंने लौटते समय सूत्रों की माने तो उनकी अखिलेश यादव से भेंट भी हुई थी. लेकिन अब यूट्यूबर शुभांकर मिश्रा को दिए इंटरव्यू में तेज प्रताप यादव ने ये बातें बोलकर सबको चौंका दिया है. बता दें कि लालू यादव की बेटी राज लक्ष्मी की शादी अखिलेश यादव के भतीजे तेज प्रताप सिंह यादव से हुई है. यानी दोनों ही परिवारों में आपस में रिश्तेदार भी हैं और दोनों ही राज्यों में यादव परिवार बड़ा सियासत वर्चस्व रखता है.