बताया जाता है कि सिलाव बाजार में दुकानदारों ने सड़क पर अतिक्रमण किया था जिसको लेकर पुलिस ने बल प्रयोग कर दिया.
इससे नाराज लोग उग्र हो गए. वायरल वीडियो में देखा गया कि एसडीएम, समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी फ्लैग मार्च कर रहे हैं, लेकिन आगे के पुलिस कर्मी बल प्रयोग करते दिख रहे हैं. पुलिस मार्च के क्रम में सड़क पर दुकान लगाए फूटपाथियों पर पुलिस ने लाठियां बरसा दीं जिससे दर्जन भर दुकानदार घायल हो गए. घायल लोगों में हीरा लाल, मुन्ना कुमार, नवीन प्रसाद, श्रवण कुमार, मुकेश कुमार, सचिन कुमार, बिरेंद्र कुमार, उमेश रविदास समेत अन्य सम्मिलित हैं. दुकानदारों ने जमकर बवाल किया.सिलाव थानाध्यक्ष इरफान खान ने इस पर बोला कि पुलिस ने लाठीचार्ज नहीं किया है. एसडीओ के निर्देश से सड़क किनारे से अतिक्रमणकारियों को हटाया गया था. लोगो के बवाल की जानकारी वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी गई उसके बाद समझा बुझाकर शांत करा दिया गया था.