24 वर्षीय शिक्षिका निक्की कुमारी गोपालगंज की रहने वाली बताई जा रही है.
गांव में ही राजा पोद्दार के मकान में विगत 10 महीनों से किराए पर रह रही थी. माना जा रहा है कि शनिवार की रात में ही शिक्षिका ने खुदकुशी कर ली होगी.मौके से जो सुसाइड नोट मिला है उसमें निक्की ने लिखा है, "मैं अपनी मर्जी से जान ले रही हूं, मुझे माफ कर देना मां." उधर निक्की के साथी शिक्षकों ने बताया कि वह काफी अच्छी स्वभाव की थी. विद्यालय के सभी शिक्षकों से व्यवहार अच्छा था. उसे उदास या डिप्रेशन जैसी स्थिति में नहीं देखा गया. हालांकि निक्की ने ऐसा कदम क्यों उठाया है यह पता नहीं चला है. सुसाइड नोट को संदिग्ध मानते हुए तिलकेश्वर थानाध्यक्ष अंकित चौधरी ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. फॉरेंसिक टीम ने नमूनों को एकत्रित किया है. सुसाइड नोट की सत्यता की जांच की जा रही है. शिक्षिका के बाएं हाथ में कटे हुए का निशान पाया गया है. खुदकुशी है या कत्ल ये पोस्टमार्टम एवं फॉरेंसिक रिपोर्ट के आने के बाद ही पता चल पाएगा.