बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने मंगलवार (01 अक्टूबर) को बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. जिन इलाकों में तटबंध के टूटने से तबाही आई है उन इलाकों को देखा. इसके बाद उन्होंने कई दिशा-निर्देश दिए. जल संसाधन विभाग के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बोला कि बाढ़ प्रभावित उन इलाकों में जहां तक जिला प्रशासन को पहुंचने में मुश्किल हो रही है, राहत सामग्री लोगों तक नहीं पहुंच पा रही है, उन इलाकों में हवाई मार्ग से यानी हेलीकॉप्टर से खाद्य सामग्री पहुंचाने का या गिराने का तत्काल सीएम ने आदेश दिया है. आज से ही उन इलाकों में हवाई मार्ग से खाद्य सामग्री गिराई जाएगी.दरभंगा के किरतपुर प्रखंड में कोसी का तटबंध टूटा है.
सीतामढ़ी के बेलसंड इलाके में बागमती का तटबंध टूटा है.
इन इलाकों को लेकर विजय कुमार चौधरी ने बोला कि खास रूप से जो टूटान के स्थल थे यानी जहां पर बांध टूटे थे उन इलाकों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देखा है. हमने कल ही बोला था कि इस बार पानी इतना अधिक आया है कि तटबंध पर दबाव ऐसा बढ़ा कि हम लोगों के लाख चाहने के बाद भी उस टूटान को रोक नहीं जा सका.प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे विजय कुमार चौधरी ने बोला कि वह खुद सीएम नीतीश कुमार के साथ सर्वेक्षण में गए थे. जो मुख्य रूप से अधिक बाढ़ प्रभावित इलाके हैं उन सभी का दौरा किया. इन इलाकों में दरभंगा का किरतपुर, सीतामढ़ी का बेलसंड और रुन्नी सैदपुर, शिवहर का तरियानी आदि सम्मिलित है. विजय चौधरी ने बोला कि हवाई सर्वेक्षण में जो दृश्य दिखा है उसके हिसाब से कुछ गांव या कुछ इलाके अत्यधिक बाढ़ प्रभावित हैं. मतलब चारों ओर से पानी से घिर गया है. लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. जिला प्रशासन की तरफ से उन तक राहत सामग्री भी पहुंचाने में दिक्कत हो रही है. उन इलाकों का दौरा करने के बाद मुख्यमंत्री ने युद्धस्तर पर राहत कार्य चलाने का आदेश दिया है.