अपराध के खबरें

सुबह 10 बजे का अपडेट, बिहार उपचुनाव में चारों सीटों पर कौन है आगे? जानें


संवाद 


बिहार में चार विधानसभा सीटों पर शनिवार (23 नवंबर) को उपचुनाव की मतगणना (Bihar Bypolls Result) जारी है. कड़ी सुरक्षा के बीच तरारी, बेलागंज, इमामगंज और रामगढ़ में काउंटिंग जारी है. बता दे कि काउंटिंग को लेकर तमाम केंद्रों पर थर्ड लेयर सुरक्षा बंदोबस्त की गई है. सुबह 10 बजे तक तरारी में बीजेपी, इमामगंज में आरजेडी आगे थी. तरारी की बात करें तो यहां पहले राउंड में बीजेपी आगे चल रही है. बीजेपी के प्रत्याशी विशाल प्रशांत को 6,034 वोट मिला है. वहीं माले से राजू यादव दूसरे नंबर पर हैं. उन्हें 5,901 वोट मिला है. जन सुराज की किरण देवी को मात्र 628 वोट मिले हैं. यहां शांतिपूर्ण मतगणना जारी है. वहीं इमामगंज में तीसरे राउंड की गिनती पूरी हो गई है. यहां से आरजेडी के प्रत्याशी रोशन कुमार निरंतर आगे चल रहे हैं. उन्हें तीसरे राउंड तक 13 हजार 352 वोट मिले हैं. दूसरे नंबर दीपा मांझी हैं जिन्हें 11,048 वोट मिले हैं. जन सुराज के जितेंद्र पासवान को 9,588 मत मिले हैं. गिनती आगे जारी है.

उधर बेलागंज में भी पहले राउंड के आंकड़े के मुकाबिक जेडीयू की मनोरमा देवी आगे चल रही हैं. 

उन्हें 7,114 वोट मिले हैं. आरजेडी से विश्वनाथ कुमार सिंह दूसरे नंबर हैं. उन्हें 4,721 वोट मिले हैं. वहीं जन सुराज तीसरे नंबर पर है. यहां से मो. अमजद को मात्र 842 वोट मिले हैं. रामगढ़ में तीसरे राउंड के आंकड़ों के अनुकूल बीजेपी के अशोक सिंह से बीएसपी के सतीश कुमार यादव 3,089 मतों से आगे चल रहे हैं. आगे राउंड की मतगणना जारी है. तरारी, बेलागंज, रामगढ़ और इमामगंज सीटों के लिए सख्त सुरक्षा के बीच काउंटिंग होनी है. मतगणना स्थल पर केंद्रीय सुरक्षा बलों और राज्य पुलिस के जवानों को लगाया गया है. पर जिला नियंत्रण कक्ष, मेडिकल काउंटर, पर्यवेक्षक व वरीय पदाधिकारी के बैठने की बंदोबस्त, कंप्यूटर, स्टाफ, फोटो कॉपी मशीन समेत कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं.आपको बता दें कि यह उपचुनाव एनडीए के लिए भी बड़ी चुनौती है. रामगढ़, तरारी और बेलागंज तीनों सीटों को महागठबंधन से खींचकर अपने पाले में लाना बड़ी चुनौती है. इस उपचुनाव में भाजपा ने रामगढ़ और तरारी विधानसभा क्षेत्र से अपने उम्मीदवार उतारे हैं. तरारी विधानसभा की चुनावी जंग त्रिकोणीय मुकाबले में फंसी हुई है. यहां भाजपा के विशाल प्रशांत का मुकाबला भाकपा माले के राजू यादव से है. रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में भी बीजेपी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है.
इमामगंज विधानसभा उपचुनाव में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्युलर की उम्मीदवार दीपा मांझी भी त्रिकोणीय मुकाबले में फंसी हुई हैं. हालांकि अपनी सीट बरकरार रखने के लिए उन्होंने पूरी ताकत झोंक दी है. यहां आरजेडी के रोशन मांझी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. क्योंकि इमामगंज में एमवाई समीकरण बरकरार है और इस बार पासवान जाति का वोट जनसुराज के उम्मीदवार डॉ. जितेंद्र की ओर जाता दिख रहा है.और बता दे कि वहीं बेलागंज में मुकाबला आरजेडी के विश्वनाथ कुमार सिंह, जेडीयू की मनोरमा देवी, जन सुराज पार्टी के मोहम्मद अमजद और एआईएमआईएम के मोहम्मद जामिन अली हसन के बीच है. 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live